UPSC क्या होता है ? UPSC Syllabus क्या होता है? और UPSC के Qualifiction क्या- क्या होते है ,और इसकी आयु सीमा और UPSC कौन कौन से एग्जाम की तैयारी करती है? इन सभी का मैं आपको विस्तृत जानकारी देने वाला हूं ।
UPSC का फुल फॉर्म होता है “संघ लोक सेवा आयोग” UPSC की इंग्लिश में फुल फॉर्म की बात करे तो “Union Public Service Comission” होता है।

UPSC भारत के केंद्र और राज्य की तैयारी कराता है और यह 24 सेवाओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की तैयारी कराता है।
इसके अंतर्गत सबसे ऊंचे स्तर की जॉब IAS, IPS, IFS और IRS होता हैं।
जिसके फुल फॉर्म निम्नलिखित है-
IAS – INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE
IPS- INDIAN POLICE SERVIE
IRS- INDIAN REVENUE SERVICE
IFS- INDIAN FOREIGN SERVICE
UPSC कितने चरणों में अपना एग्जाम करता है?
महत्वपूर्ण बिन्दू
मैं आपको बता दूं कि UPSC अपना सिलेक्शन कितने विधि से कराता है , तो UPSC अपना सिलेक्शन तीन विधियों से करता है जो की निम्लिखित है।
- PRELIMS ( प्रारंभिक परीक्षा)
- MAINS (मुख्य परीक्षा)
- INTERVIEW (साक्षात्कार)
UPSC के लिए आवेदन करने के लिए क्या एलिजिबिल्टी होनी चाहिए
मैं आपको बता दूं कि आप अगर UPSC का आवेदन करना चाहते है तो आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेट्यूशन की डिग्री होनी चाहिए। वो चाहे B.A B.SC B.COM और B.Tech और आदि डिग्री होनी चाहिए लेकिन वो ग्रेजुएशन के लिस्ट में आती हो।
आपको UPSC की आवेदन करने के लिए कितनी उम्र चाहिए
अगर आप UPSC के लिए इच्छुक है और आप इसके लिए एलिजिबल है तो आप इसका आवेदन कर सकते है लेकिन इसके लिए आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
UPSC सिलेबस कितना पेपर किसमे होता है तो आइए जानते है
Prelims में कितने पेपर होते है
2 पेपर होते हैं
- पेपर 1- सामान्य अध्ययन – 200 Marks
- पेपर 2- CSAT-200 Makrs
अब आते है मुख्य परीक्षा में कितने पेपर होते है?
मुख्य परीक्षा में 7 पेपर होते है।
1.पेपर 1- निबंध
2.पेपर 2-सामान्य अध्ययन 1-250 Marks
3.पेपर 3-सामान्य अध्ययन 2- 250 Marks
4.पेपर 4- सामान्य अध्ययन 3-250 Marks
5. पेपर 5-सामान्य अध्ययन 4- 250 Marks
6.पेपर 6-वैकल्पिक पेपर 1- 250 Marks
7.पेपर 7-वैकल्पिक पेपर 2- 250 Marks