विश्व प्रसिद्ध पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जो की दुनिया के सबसे ज्यादा गोल (117) करने वाले खिलाड़ी का हुआ कार एक्सीडेंट
आपको यह भी पता होगा कि रोनाल्डो को फुटबॉल से तो प्यार है ही वही वह लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं।हाल ही में उनकी एक कार का एक्सीडेंट हुआ, आपको बता दें कि रोनाल्डो की बुगाटी वेरॉन सुपरकार का स्पेन में एक हादसे का शिकार हो गई।
कार की कीमत 1.7 मिलीयन पाउंड यानी भारतीय मुद्रा में करीब 16.28 करोड़ रुपए हैं।
चालक ने खो दिया कंट्रोलरोनाल्डो इन दिनों छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं हालांकि यह एक्सीडेंट रोनाल्डो से नहीं बल्कि उनके बॉडीगार्ड से हुआ।
उसने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण कार एक घर में जा घुस गई, कार में सवार किसी व्यक्ति या चालक को कोई चोट नहीं आई है खबरों की मानें तो क्रिस्टियानो की बुगाटी स्पेन के मजोरका स्थित एक घर में जा घुसी।
उसने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण कार एक घर में जा घुस गई, कार में सवार किसी व्यक्ति या चालक को कोई चोट नहीं आई है खबरों की मानें तो क्रिस्टियानो की बुगाटी स्पेन के मजोरका स्थित एक घर में जा घुसी।