Mobile number update in PAN card
महत्वपूर्ण बिन्दू
- Mobile number update in PAN card
- पैन कार्ड में मोबाइल नंबर लिकं करना जरूरी क्यों? Why is it necessary to link mobile number in PAN card?
- फ्री में आप भी कर सकते हैं पैन कार्ड में जरूरी अपडेट You can also do necessary updates in PAN card for free
- पैन कार्ड में मोबाइल अपडटे के लिए यह है जरूरी It is necessary for mobile update in pan card
- पैन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडटे करना है आसान जानिए ऐसे Updating mobile number in PAN card is easy, know this way
नमस्कार दोस्तों , यदि आपके पैन कार्ड में मोबाइल नबंर लिकं नहीं है तो आपको कई जगहों पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मगर अब NSDL और UTI दोनों ही कंपनियां अपने पोर्टल पर मोबाइल नबंर, ईमेल आईडी और अन्य अपडटे करने की सविुविधा देर ही है, जिससे आप घर बैठे-बैठे फ्री में अपने पैन कार्ड में अपना मोबाइल नबंर अपडटे या लिकं
कर सकते हैं।

पैन कार्ड में मोबाइल नंबर लिकं करना जरूरी क्यों? Why is it necessary to link mobile number in PAN card?
दोस्तों कई जगह सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यों में e-kyc कराने, पैन कार्ड की कॉपी डाउनलोड करने, इसके अतिरिक्त Pan authentication के लिए पैन कार्ड में लिकं मोबाइल नबंर पर OTP भेजी जाती है और यह तभी
सभंव है जब आपके पैन कार्ड में मोबाइल नबंर अपडटे होगा।
फ्री में आप भी कर सकते हैं पैन कार्ड में जरूरी अपडेट You can also do necessary updates in PAN card for free
जानकारी के अभाव में हम अपना पैन कार्ड दूसरों से अपडटे कराते हैं जिसके लिए हमें कुछ चार्ज देना पड़ता है।
लेकिन पैन कार्ड की कुछ जानकारी जैसे मोबाइल नबंर , ईमेल आईडी और अन्य अपडटे फ्री में हम घर बैठे-बैठे कर सकते हैं, इसके लिए हमें कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
पैन कार्ड में मोबाइल अपडटे के लिए यह है जरूरी It is necessary for mobile update in pan card
पैन कार्ड में मोबाइल नबंर अपडटे करने के लिए हमें आधार की जरूरत पड़ती है जिसमें मोबाइल नबंर लिकं होना चाहिए।
क्योंकि पैन कार्ड में मोबाइल अपडटे के लिए Aadhar authentication की जरूरत पड़ती है जिसके लिए OTP भी जरूरी है।
तो जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नबंर लिकं है वह घर बैठे फ्री में अपने पैन कार्ड में मोबाइल नबंर लिकं कर सकते हैं।
पैन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडटे करना है आसान जानिए ऐसे Updating mobile number in PAN card is easy, know this way
सबसे पहले जिस कंपनी NSDL या UTI के द्वारा आप का पैन कार्ड बना है ( पैन कार्ड कंपनी की जानकारी आपके पैन कार्ड के पीछे साइड में मिल जाएगी)
उसकी वेबसाइट के पोर्टल पर चले जाना है और पोर्टल पर जानेके बाद उसमें जरूरी जानकारी जैसे कि आधार नबंर , मोबाइल नबंर, ईमेल आईडी पैन नबंर भर देना है उसके बाद OTP के लिए क्लिक करना है जिसके
बाद आपके आधार से लिकं मोबाइल नबंर पर एक OTP आएगी उस OTP को भरने के बाद आपको submit बटन पर क्लिक करना है।
Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नबंर अपडटे का रिक्वेस्ट NSDL या UTI कंपनी के पास चली जाएगी और 7 दिन के अदंर आपका मोबाइल नबंर पैन कार्ड में अपडटे हो जाएगा।
यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ whatsapp पर जरुर शेयर करें।
आपका बहुत-बहुत धन्यबाद।