आप सभी आमिर खान को अच्छे से जानते होंगे वो बॉलीवुड में बहुत ही नाम कमाया है उनकी लगभग सभी मूवी बहुत ही सोचनीय, और किसी अच्छे पाठ पर होता है , वह जो भी मूवी करते है बहुत ही पसंद किया जाता है भारतीय और विदेशो के द्वारा।
आमिर खान के कई ऐसे मूवी है जिनको आप देखकर कुछ सीख सकते है जैसे की P.K , दिमाग की बात करे तो गजनी मूवी,इनके सभी मूवी बहुत ही टेक्निक होती है।
Laal Singh Chaddha Boycott: आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है सोशल मीडिया फिल्म को लेकर काफी नेगेटिव बातें हो रही हैं।
लाल सिंह चड्ढा मूवी की तुलना पीके मूवी से की जा रही है दोनों कहना है कि दोनों फिल्मों में आमिर खान में अपनी चुप्पी तोड़ी है बताया है कि दोनों किरदारों में काफी अंतर है।
लाल सिंह चड्ढा बहुत इनोसेंट है और P.K भी
महत्वपूर्ण बिन्दू

मीडिया से बातचीत मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर खान से पूछा गया कि कई लोगों को लगता है कि उन्होंने लाल सिंह चड्ढा में पीके की तरह एक्टिंग की है।
इसमें कितनी सच्चाई है इस पर आमिर खान ने कहा कि मुझे लगता है कि आप लोगों को सबसे पहली फिल्म देखनी चाहिए आमिर ने बताया कि लाल पीके इसलिए सामान लगते हैं।
क्योंकि दोनों ही मासूम है लाल भी बहुत इनोसेंट है और पीके भी यह बहुत स्ट्रांग क्वालिटी है जो दोनों में दिखती है आमिर ने कहा पहले आप इस मूवी को देखिए।
पहली फिल्म को देखें फिर अंतर पता चलेगा
आमिर ने कहा ट्रेलर देखकर हो सकता है कि आपको दोनों किरदारों के बीच अंतर पता ना चले लेकिन अगर आप लाल का पूरा परफॉर्मेंस देखेंगे तो मैं आशा करता हूं कि दोनों का किरदार आपको मासूम लगेगा वह आपको अलग-अलग किरदार लगेंगे वह आपको पीके नहीं लगेगा, मेरे हिसाब से
चैनल लांच के बाद से शुरू हुआ लाल सिंह चड्ढा पर विवाद
मई में लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर लांच किया गया था जिसके बाद से सोशल मीडिया फिल्म को लेकर नेगेटिव बातें होने लगी उसने कहा कि आमिर खान ने पीके, धूम- 3, 3 इडियट्स जैसी एक्टिंग की है।
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट को सोशल मीडिया पर लगातार मांग उठ रही है आमिर खुद लोगों से फिल्म देखने के लिए अपील कर चुके हैं।
लेकिन कंगना रनौत ने बॉयकॉट ट्रेंड के लिए आमिर को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने लिखा फिल्म के लिए नेगेटिविटी फैलाने का काम मास्टरमाइंड आमिर का है।
इस साल कोई हिंदी फिल्म नहीं चली है सिर्फ बच्चे की फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर पाई है अब वह भारत को असहिष्णु कहेंगे ।
लाल सिंह चड्ढा फिल्म 1994 बनी हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म फॉरेस्ट गम का ऑफिशियल रीमिक्स है।
मोना सिंह फिल्में आमिर खान की मां के रोल में दिखेंगे वहीं आमिर खान के अपोजिट लीड रोल में करीना कपूर जैसे पहले 3 एडिट में आमिर और करीना की जोड़ी को लोगों को पसंद किया था।
लेकिन अब लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की मांग के बीच आमिर और करीना को एक बार फिर से प्यार मिलता है या नहीं यह देखना है लाल सिंह चड्ढा में दर्शको के द्वारा।
इसे भी पढ़ें
- Salman Khan Security : कई बार बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, सरकार ने दी उन्हें गन रखने के लाइसेंस और बुलेट प्रूफ गाड़ी
- Divya Agarawal Pics : दिव्या अग्रवाल ने पहना ऐसा ड्रेस, फैंस देखकर चौंक गए
- Disha Patani Bold Image : ब्रेक अप होते ही देर रात ब्रालेट में घर से लड्डू बाटने निकल पड़ी दिशा पाटनी, मस्ती में चूर सामने आया ऐसा वीडियो और फोटो
- No one Joins me in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में मेरे साथ कोई व्यक्ति ज्वाइन नहीं होता है